Voter List Mapping Continues at a Rapid pace in Jharkhand: झारखंड में वोटर लिस्ट की मैपिंग का काम तेजी से चल रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने जानकारी दी कि वर्तमान मतदाता सूची को विगत SIR सूची से जोड़ने का लगभग 65% काम पूरा हो चुका है।
खासकर ग्रामीण इलाकों में यह प्रक्रिया 70% से ज़्यादा पूरी हो गई है। उन्होंने शहरी क्षेत्रों के वोटरों से अपील की कि वे अपने नाम की जांच में आगे बढ़कर मदद करें।
शहरी मतदाताओं से सहयोग की अपील
CEO ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए एक ट्यूटोरियल वीडियो जारी किया गया है। इसकी मदद से कोई भी आसानी से भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट या अपने राज्य के CEO पोर्टल पर जाकर पुराने एसआईआर रिकॉर्ड में अपना नाम खोज सकता है।
नाम खोजने के लिए आसान ऑनलाइन विकल्प
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को मैपिंग करने में दिक्कत आ रही है या जो अन्य राज्यों से आए हैं, वे voters.eci.gov.in या अपने राज्य की CEO वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी ढूंढ सकते हैं। झारखंड के नागरिक ceo.jharkhand.gov.in पर जाकर खुद का और अपने परिवार के सदस्यों का विवरण देख सकते हैं।
नहीं मिल रहा नाम? मिलेगी तुरंत मदद
CEO के अनुसार, अगर किसी को सूची में अपना नाम ढूंढने में परेशानी हो रही है, तो वे 1950 हेल्पलाइन पर कॉल करके सहायता ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जितनी अधिक पैतृक मैपिंग अभी हो जाएगी, उतना ही एसआईआर प्रक्रिया के दौरान कम दस्तावेज देने पड़ेंगे और पूरी प्रक्रिया सरल हो जाएगी।
हर योग्य मतदाता का नाम सूची में शामिल होना ज़रूरी
CEO ने निर्देश दिया कि SIR के समय यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से छूट न जाए। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने नाम की जांच अवश्य करें ताकि मतदान के समय किसी को दिक्कत न हो।




