पलामू में जल सहियाओं को मिला प्रशिक्षण

NEWS AROMA
#image_title

मेदिनीनगर: पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा जल जीवन मिशन के तहत गुरुवार को चैनपुर प्रखंड सभागार में जल गुणवत्ता आधारित फील्ड टेस्ट किट द्वारा जल जांच के लिए जलसहियाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में चैनपुर प्रखंड के 27 जलसहिया एवं रामगढ़ प्रखंड के 8 जलसहियाओं ने भाग लिया।

इनको जल गुणवत्ता के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही फील्ड टेस्ट किट दिया गया और बताया गया कि जिन गांवों में चापाकल लगाया गया है।

वहां सरकार के द्वारा उसके पानी को फील्ड कीट टेस्ट के माध्यम से कैसे जांच किया जा सकता है। वहीं 1 सप्ताह के भीतर जिला मुख्यालय को इसका रिपोर्ट करने की बातें कही गयी। जांच के आधार पर उस गांव के जल की स्थिति को पता चलेगा कि कहां पर जल की क्या स्थिति है।

कहां पर फ्लोराइड है और कहां पर नाइट्रेट। इतना ही नहीं आयरन की मात्रा को भी पता लगाया जायेगा।

कार्यक्रम में जिला समन्वयक अश्वनी कुमार पांडेय, जिला समन्वयक वॉटर क्वालिटी अवधेश कुमार सिंह, सोशल मोबिलाइजर स्वीटी कुमारी आदि लोग उपस्थित थे।

x