कब-कब चार्ज करना चाहिए फोन? ज्यादा लोग करते हैं गलती

News Aroma Desk

When to put phone on charging : फोन की Battery अगर जल्दी-जल्दी ड्रेन होने लगती है तो बहुत गुस्सा आता है। बैटरी का डेड (Dead) हो जाना, मतलब अच्छे खासे फोन का कबाड़ बन जाना।

ये तो हम सभी ने Notice किया होगा कि नए-नए Smartphone की देखभाल हम बहुत अच्छे से करते हैं, लेकिन जहां फोन थोड़ा पुराना होने लगता है, इसे लेकर हम कई तरह की लापरवाही बरतने लगते हैं।

कब-कब चार्ज करना चाहिए फोन? ज्यादा लोग करते हैं गलती

When should the phone be charged? more people make mistakes,When it comes to charging, we all see around us that there are some people that whenever their phone gets discharged even a little, they immediately put it on charging.

बात Charging की आती है तो हम सब अपने आसपास देखते हैं कि कुछ लोग ऐसे भी हैं कि जब भी उनका फोन थोड़ा-सा भी Discharge होता है तो वह तुरंत Charging पर लगा देते हैं। साथ ही कई लोग ऐसे भी हैं जो फोन चार्जिंग पर लगाने के थोड़ी ही देर बाद फिर से उसे निकाल लेते हैं, और ये सिलसिला चलता रहता है।

क्या आपको पता है कि लोगों की इन आदतों के चलते फोन में खराबी आने लगती है। फोन को Charging पर लगाने का एक सही तरीका है।

कब-कब चार्ज करना चाहिए फोन? ज्यादा लोग करते हैं गलती

When should the phone be charged? more people make mistakes,When it comes to charging, we all see around us that there are some people that whenever their phone gets discharged even a little, they immediately put it on charging.

अगर आप बार-बार फोन Charge पर लगाते रहेंगे तो फोन की Battery समय के साथ खराब हो जाएगी। इसलिए आइए आज हम आपको ये बता रहे कि दिन में कितनी बार फोन को चार्ज पर लगाना चाहिए।

बैटरी को 20% या उससे ज़्यादा कम न होने दें और बैटरी को पूरी तरह से Discharge होने से बचाएं। 80% (या उससे कम) और 100% के बीच बैटरी लेवल हो जाए, तभी फोन को Charger से अनप्लग कर दें। अपने फोन को ज़्यादा देर तक 100% लेवल पर न रहने दें, यानी पूरी तरह चार्ज होने के बाद चार्जर से हटा दें।

ज़्यादातर लोग 20-80 रूल को अपनाने की सलाह देते हैं, जिसका आप भी निश्चित रूप से पालन कर सकते हैं।

कब-कब चार्ज करना चाहिए फोन? ज्यादा लोग करते हैं गलती

When should the phone be charged? more people make mistakes,When it comes to charging, we all see around us that there are some people that whenever their phone gets discharged even a little, they immediately put it on charging.

अगर आपको नहीं मालूम है कि 20-80 रूल क्या है तो हम आपको बता दें कि 20 यानी कि 20% तक Battery Drain होने पर Charging पर लगाएं, और 80 का मतलब है 80% होने पर Charging को निकाल लेना सही होता है।

यानी कि अगर आपका फोन दिन में दो बार 20% तक पहुंच जाता है तो आप दो बार Charging पर लगाना होगा, उससे ज्यादा बार नहीं।

आपने ध्यान दिया होगा कि आपके फोन की बैटरी जब 20% होती है, तभी ‘Low Battery’ का Alert फोन पर आ जाता है। इसका मतलब उससे पहले तक फोन को आराम से चलाया जा सकता है। इसके अलावा आप 45-75 रूल को भी फॉलो कर सकते हैं।

कब-कब चार्ज करना चाहिए फोन? ज्यादा लोग करते हैं गलती

When should the phone be charged? more people make mistakes,When it comes to charging, we all see around us that there are some people that whenever their phone gets discharged even a little, they immediately put it on charging.

x