बिहार

बिहार के मुजफ्फरपुर में महिला और तीन बच्चे तालाब में डूबे, दो शव निकाले गए, बाकी की तलाश जारी

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के कांटी थाना (Kanti Thana) अंतर्गत शाहबजपुर गांव में गुरुवार शाम निर्धन परिवार की गर्भवती महिला (Pregnant Woman) और तीन बच्चे तालाब (Pond) में डूब गए।

ये लोग पशुओं का चारा लेने गए थे। तभी यह हादसा हुआ।

शाहपुर पंचायत के मुखिया मिथिलेश पासवान ने शुक्रवार को बताया है महिला घास काटने गई थी। उस दौरान फिसलने से यह हादसा हुआ है।

बिहार के मुजफ्फरपुर में महिला और तीन बच्चे तालाब में डूबे, दो शव निकाले गए, बाकी की तलाश जारी Woman and three children drowned in a pond in Bihar's Muzaffarpur, two bodies retrieved, search continues

दो बच्चों की तलाश की जारी है

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस (Police) ने रीमा देवी और उसकी बेटी कृता के शव को तालाब से बाहर निकाल लिया है। दो बच्चों की तलाश की जारी है।

DSP (पश्चिमी) अभिषेक आनंद का कहना है कि तालाब में डूबने से महिला और तीन बच्चों की मौत की सूचना मिली है। दो शव तालाब से निकाले गए हैं।

दो बच्चों का खोजबीन चल रही है। हादसा कैसे हुआ, यह अभी साप नहीं हो पाया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker