झारखंड

खूंटी में करंट लगने से महिला की मौत

खूंटी : खूंटी सदर थाना अंतर्गत चालम बरटोली गांव निवासी घासी राय मुंडा की पत्नी गीतनी देवी (20) की बुधवार दोपहर विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बीतनी दोपहर में अपने घर के समीप खेत में स्थित कुएं में नहाने गई थी। कुएं में सिंचाई के लिए लगाए गए मोटर पंप को ऑन कर वह नहाने के लिए पानी भर रही थी।

इसी दौरान मोटर पंप में लगे विद्युत तार जो कहीं.कहीं कट गई थी, उससे प्रवाहित बिजली करंट के संपर्क में वह आ गई और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना खूंटी थाना पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के उपरांत स्वजनों को सौंप दिया।

इस संबंध में खूंटी थाने में अस्वाभाविक मौत का एक मामला दर्ज किया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker