कोयल नदी में मिला महिला का शव

0
19
Advertisement

Woman’s Body Found in Koel river: लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी घाघ मेला स्थल के समीप दक्षणी कोयल नदी स्थित चट्टान में फंसा अज्ञात महिला का शव (Dead Body) मिला है।

चितरी मेला स्थल के समीप कोयल नदी में पत्थर चट्टान में फंसा अज्ञात महिला का शव नग्न अवस्था में पुलिस ने बरामद किया। गांव के लोग कोयल नदी में नहाने के क्रम में चट्टान में फंसा हुआ शव देख इसकी सूचना पुलिस को दिया गया।

थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि शव कहीं से बह कर आया है और चट्टान होने कारण दो चट्टान के बीच फंस गया है.यह घटना दो चार दिन पूर्व का है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस ने जांच प्रकिया आरम्भ कर दी है।