रांची के अरगोड़ा चौक स्थित एक मिठाई की दुकान में मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। सपना चटर्जी और नेहा प्रसाद ने अज्ञात लोगों पर मारपीट, अभद्र व्यवहार और साड़ी खींचने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
होटल स्टाफ की लापरवाही पर टोकना पड़ा भारी
पीड़ित महिलाओं के अनुसार, दिनांक 11 जनवरी 2026, समय लगभग शाम 7:30 बजे, वे स्वीट कॉर्नर होटल में मिठाई खा रही थीं। इसी दौरान होटल स्टाफ की लापरवाही से रस कपड़े पर गिर गया। महिलाओं ने केवल सावधानी बरतने की सलाह दी थी, ताकि भविष्य में दुर्घटना न हो।

अज्ञात महिला ने की गाली-गलौज, बुलाए सहयोगी
इसी बात पर एक अज्ञात महिला वहां पहुंची और दोनों महिलाओं के साथ उल्टा-सीधा बोलते हुए अपमानजनक व्यवहार करने लगी। कुछ ही देर में उसने अपने पति और अन्य सहयोगियों को मौके पर बुला लिया। आरोप है कि इनमें से कुछ लोग खुद को प्रशासन से जुड़ा बता रहे थे।
बीच बाजार मारपीट, साड़ी खींचने और जान से मारने की धमकी
पीड़िताओं का आरोप है कि आरोपियों ने उनके साथ अभद्रता की, साड़ी खींची, लकड़ी से हमला किया और बीच बाजार घसीटने व जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से दोनों महिलाएं मानसिक और शारीरिक रूप से बुरी तरह आहत हो गईं।
जान बचाकर पहुंचीं थाना, लिखित शिकायत दर्ज
घटना के बाद दोनों महिलाएं अपनी जान बचाकर सीधे अरगोड़ा थाना पहुंचीं, जहां उन्होंने थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।
महिलाओं की सुरक्षा पर फिर खड़े हुए सवाल
इस घटना ने एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़िताओं ने प्रशासन से न्याय, सुरक्षा और मान-सम्मान की रक्षा की गुहार लगाई है।




