जमशेदपुर : जिले के मऊभंडार ओपी क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। मृतक का नाम जयप्रकाश दास (26) है, जो B-block में रहता था।
मृतक परिवार का इकलौता लड़का था। उसने आत्महत्या (Suicide) क्योंक की इसकी जानकारी किसी को नहीं है। वहीं इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पत्नी ऋतु दास अपने मायके गई हुई थी
बताया जाता है कि आर्थिक तंगी (Cash-strapped) के कारण युवक काफी तनाव में रहता था, इसी कारण उसने खौफनाक कदम उठाया। परिजनों ने बताया कि बीती रात मृतक जयप्रकाश भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था, जबकि बगल कमरे में उसकी मां सो रही थी।
वही उसकी पत्नी ऋतु दास अपने मायके गई हुई थी। सोमवार की अहले सुबह Morning walk करने के लिए उसकी मां जब उठी तो देखा की बेटा के कमरे का दरवाजा खुला हुआ है। उसने अंदर देखा तो पाया कि बेटे ने फांसी का फंदा पर झू…