YouTuber Shadab Jakati arrested : मेरठ पुलिस ने YouTuber शादाब जकाती को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने अपनी एक Video में एक बच्ची से अश्लील कंटेंट बनवाया था। Video वायरल होने के बाद सोशल एक्टिविस्ट राहुल ने शिकायत की, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
बाल अधिकार आयोग की दखल के बाद केस दर्ज
मामला राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग तक पहुंचा। आयोग ने पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद इंचोली थाना पुलिस ने शादाब जकाती के खिलाफ BNSS 170 (पहले धारा 151) के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
Video में बच्ची से अनुचित अभिनय कराने का आरोप
वायरल वीडियो में जकाती एक दुकान में दुकानदार बना नजर आ रहा है।
उस पर आरोप है कि वीडियो में बच्ची से ऐसा अभिनय कराया गया, जो अश्लील और अनुचित माना गया। हालांकि, जकाती को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट से जमानत मिल गई।
जकाती का सफाई, कोई गलत इरादा नहीं था
मीडिया से बातचीत में जकाती ने कहा, “मैंने सिर्फ बच्ची की तारीफ की थी। कहा था बच्ची बहुत प्यारी है और उसकी मां भी खूबसूरत होंगी।”
उसने बताया कि Video सोच समझकर पोस्ट की थी लेकिन बाद में डिलीट कर दी। साथ ही उसने माफी भी मांगी, “यदि किसी को तकलीफ हुई है तो माफी चाहता हूं।”




