Homeझारखंडरामगढ़ के अमित बक्शी को अशोक पांडे के भतीजे भरत पांडे ने...

रामगढ़ के अमित बक्शी को अशोक पांडे के भतीजे भरत पांडे ने मारी थी गोली, गिरफ्तार

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रामगढ़: पांडे गिरोह (Pandey Gang) के मुख्य सरगना निशी पांडे से बेहद करीब रहे CCL कर्मी अमित बख्शी की हत्या से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है।

अमित की हत्या (Amit Bakshi Murder) पांडे गिरोह में ही शामिल रहे अशोक पांडे के भतीजे भरत पांडे ने गोली मारकर की थी। इस बात की जानकारी बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में SP पीयूष पांडे ने दी।

उन्होंने बताया कि छह महीने पहले अशोक पांडे की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में भी कुछ लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया था। लेकिन अशोक पांडे के भतीजे भरत पांडे को सबसे ज्यादा शक अमित बख्शी पर ही था।

भरत पांडे ही है अमित बख्शी की हत्या के पीछे का मास्टरमाइंड

आठ अगस्त की रात हुई इस हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए रामगढ़ पुलिस छापेमारी (Raid) कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने बीरबल कुमार राय को गिरफ्तार किया था।

उसने भरत पांडे को अमित बख्शी की पूरी खबर दी थी। जेल में जाने के बाद बीरबल राय ने पूछताछ (Interrogation) के दौरान पुलिस को बताया कि भरत पांडे ही अमित बख्शी की हत्या के पीछे का मास्टरमाइंड (Mastermind) है और उसी ने हत्या की साजिश भी रखी थी।

SP के निर्देश पर बनी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने भरत पांडे को गिरफ्तार करने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की थी।

13 सितंबर को पुलिस को गुप्त सूचना (Secret Information) मिली थी कि टॉकीसूद रेलवे स्टेशन के पास भरत पांडे उर्फ गुजू पांडे जय नगर इलाके में मौजूद है।

पुलिस ने जब भरत पांडे को गिरफ्तार किया तो उसके पास से चार देसी पिस्तौल, चार जिंदा गोली, दो मोबाइल और एक Jio कंपनी का डोंगल बरामद किया गया।

भरत पांडे का रहा है आपराधिक इतिहास

SP ने बताया कि भरत पांडे मात्र 26 वर्ष का है, लेकिन उसका एक आपराधिक इतिहास रहा है। उसने 15 वर्ष की उम्र में ही हाथों में हथियार उठा लिया था।

उसके खिलाफ वर्ष 2011 में ही पतरातू थाने में कांड 248 ऑब्लिक 2011 दर्ज किया गया था। यह मामला भी चोरी (Theft) और धोखाधड़ी (fraud) से जुड़ा हुआ था।

इसके बाद दूसरा मामला वर्ष 2021 में भुरकुंडा ओपी में दर्ज हुआ था। इस मामले में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई थी।

इसके बाद उसने कभी पीछे मुड़कर कदम नहीं देखा और हथियार के दम पर ही इसने अमित बक्शी की हत्या (Murder) कर दी।

spot_img

Latest articles

झारखंड के 1100 होमगार्ड जवानों का प्रशिक्षण शुरू, चार सेंटरों में 34 दिन की ट्रेनिंग

Home Guard Jawans Training Begins : झारखंड के 1100 होमगार्ड जवानों के लिए आज...

बेथेसदा कंपाउंड के बालिका उच्च विद्यालय में मनाया गया 173वां बेथेसदा दिवस…

173rd Bethesda Day celebrated at Girls High School: बेथेसदा कंपाउंड स्थित बालिका उच्च विद्यालय...

झारखंड को कोल ब्लॉक की नीलामी में फिर मिला कम प्रीमियम…

Jharkhand Commercial Coal Block : झारखंड को कमर्शियल कोल ब्लॉक की नीलामी में एक...

खबरें और भी हैं...