Jharkhand News: रांची के पुंदाग में शुक्रवार शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने एक वृद्धा के गले से सोने की चेन छीन ली। पीड़िता सुमित्रा देवी, जो इस्पात रेसिडेंसी की रहने वाली हैं, ने पुंदाग ओपी में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
कैसे हुई वारदात?
सुमित्रा देवी ने बताया कि वह शाम को सब्जी खरीदकर घर लौट रही थीं। तभी दो युवक बाइक पर आए और तेजी से उनके गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो गए। सुमित्रा ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश भागने में कामयाब रहे।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुंदाग पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है। इलाके में लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके।