विदेश

डोनाल्ड ट्रंप के आवास से बरामद 15 बक्सों में से 14 में गोपनीय दस्तावेज थे: FBI

वाशिंगटन: अमेरिका की खुफिया जांच एजेंसी एफबीआई (Federal Bureau of Investigation) ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित आवास से बरामद 15 बक्सों में से 14 में गोपनीय दस्तावेज मिलने का शुक्रवार को दावा किया है।

FBI ने इसी माह Trump के मार-ए-लागो आवास पर छापा मारा था और इसके स्पष्टीकरण के लिए एक हलफनामा (Affidavit) जारी किया है।

दस्तावेजों में जांच का सबसे महत्वपूर्ण विवरण पेश किया गया

FBI  के 32 पन्नों के हलफनामे में आपराधिक जांच को लेकर जानकारियां हैं। इसमें कहा गया है कि मार-ए-लागो स्थित आवास से संवेदनशील दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

दस्तावेजों में जांच का सबसे महत्वपूर्ण विवरण पेश किया गया है लेकिन FBI अधिकारियों ने इसमें कुछ बदलाव भी किए हैं ताकि गवाहों की पहचान उजागर ना हो सके तथा जांच के संवदेनशील तौर-तरीकों का भी खुलासा ना हो।

न्यायाधीश को FBI ने हलफनामा दिया ताकि वह ट्रंप के आवास पर छापे का वारंट हासिल कर सके। इस हलफनामे में उन अहम सवालों के जवाब मिल सकते हैं कि ट्रंप व्हाइट हाउस (The White House) से जाने के बाद गोपनीय दस्तावेजों को अपने साथ मार-ए-लागो आवास क्यों ले गए और ट्रंप तथा उनके प्रतिनिधियों ने ये दस्तावेज राष्ट्रीय अभिलेखागार तथा रिकॉर्ड ब्यूरो को क्यों नहीं दिए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker