Homeझारखंडझारखंड के 17 कोल ब्लॉक सहित 144 कोयला खदानें नीलाम होंगी, नीलामी...

झारखंड के 17 कोल ब्लॉक सहित 144 कोयला खदानें नीलाम होंगी, नीलामी का छठा होगा शुरू

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रांची: देश भर के कुल 141 कोल ब्लॉक (Coal Block) की नीलामी (Auction) का छठा चरण अगले वर्ष 10 फरवरी तक पूरा कर लिया जायेगा।

इसी में झारखंड (Jharkhand) के 17 कोल ब्लॉक की भी नीलामी कि जाएगी।

इसके लिए भारत (India) सरकार के कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) ने टेंडर (Tender) शेड्यूल जारी कर दिया है।

झारखंड में 17 कोल ब्लॉक्स नीलाम होने से राज्य सरकार को सिक्योरिटी मनी (Security Money) और अन्य मद में एकमुश्त 1500 करोड़ का राजस्व हासिल होने की संभावना है।

इच्छुक पार्टियों के साथ प्री-बिड मीटिंग 16 नवंबर को होगी

तय शेड्यूल के अनुसार कोयला ब्लॉक (Coal Block) की नीलामी में भाग लेने की इच्छुक पार्टियों के साथ प्री-बिड मीटिंग (Pre-Bid Meeting) 16 नवंबर को होगी।

बिड जमा करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर तय की गई है।

इसके बाद तकनीकी और वित्तीय बिड आयोजित की जायेगी और इसमें सफल कंपनियों को अगले वर्ष 24 जनवरी से लेकर 6 फरवरी तक आयोजित होनेवाले ई-ऑक्शन (E-Auction) में भाग लेने का मौका मिलेगा।

इन ब्लॉक्स की होगी नीलामी

झारखंड (Jharkhand) के जिन कोल ब्लॉक्स को नीलाम किया जाना है, उनमें बूढ़ाखाप स्मॉल पैच, नॉर्थ धादू वेस्टर्न एंड इस्टर्न, पर्बतपुर, पताल इस्ट, बिंजा, धुलिया नॉर्थ, दिग्घी धर्मपुर साउथ एवं नॉर्थ, गावा इस्टर्न और वेस्टर्न, गोमरापहाड़ी सिउलीबाना, मउसिंघा, पीरपैंती बराहाट, सीतनाला और चोरीटांड तिलैया शामिल हैं।

पहले चरण में झारखंड की 5 कोल ब्लॉक्स की हुई नीलामी

इसके पहले विभिन्न चरणों की नीलामी में झारखंड की पांच कोल ब्लॉक्स की नीलामी हुई है।

दूसरे चरण की नीलामी में जोगेश्वर एवं खास जोगेश्वर साउथ वेस्ट कोल ब्लॉक पिनेक्कल एक्सप्लोरेशन लिमिटेड को मिला है, जबकि रौउता कोल ब्लॉक और बूढ़ाखाप कोल ब्लॉक श्री सत्या माइंस प्राइवेट लिमिटेड को मिला था।

इसके पूर्व हजारीबाग (Hazaribagh) की गोंदलीपुरा कोल माइन्स में खनन का अधिकार नीलामी के आधार पर अदाणी समूह ने प्राप्त किया था।

रोजगार के अवसर भी मिलेंगे

झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के खान विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राज्य में इस साल के अंत तक पांच नये कोल ब्लॉक्स में उत्पादन शीघ्र शुरू किए जाने की उम्मीद है।

अगले कुछ वर्षों में राज्य की कुल दो दर्जन से ज्यादा कोल ब्लॉक्स में उत्पादन शुरू होने से झारखंड में बड़े पैमाने पर आर्थिक गतिविधियां शुरू होंगी और इसके साथ ही रोजगार (Employement) के अवसर भी पैदा होंगे।

बता दें कि राज्य सरकार ने निजी कंपनियों (Private Company) में 40 हजार रुपए तक की सैलरी वाले पदों पर स्थानीय लोगों के लिए 75 फीसदी आरक्षण का नियम लागू किया है।

spot_img

Latest articles

चूटूपालू घाटी में ट्रेलर का कहर, कई गाड़ियां चपेट में, दर्जनभर से ज्यादा घायल

Accident in Chutupalu Valley: जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। चूटूपालू...

रजरप्पा के पास हाथियों की दस्तक, जनियामारा में दहशत का माहौल

Elephants Arrive Near Rajrappa : रामगढ़ जिले के रजरप्पा क्षेत्र में जंगली हाथियों (Wild...

सदर अस्पताल रांची की बड़ी उपलब्धि, तीन क्षेत्रों में मिला सम्मान

Sadar Hospital Ranchi's big Achievement: सदर अस्पताल रांची ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में...

खनिज भूमि पर सेस बढ़ा, विकास और पर्यावरण को मिलेगा सहारा

Cess on Mineral Land Increased: झारखंड सरकार ने खनिज धारित भूमि पर लगने वाले...

खबरें और भी हैं...

चूटूपालू घाटी में ट्रेलर का कहर, कई गाड़ियां चपेट में, दर्जनभर से ज्यादा घायल

Accident in Chutupalu Valley: जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। चूटूपालू...

रजरप्पा के पास हाथियों की दस्तक, जनियामारा में दहशत का माहौल

Elephants Arrive Near Rajrappa : रामगढ़ जिले के रजरप्पा क्षेत्र में जंगली हाथियों (Wild...

सदर अस्पताल रांची की बड़ी उपलब्धि, तीन क्षेत्रों में मिला सम्मान

Sadar Hospital Ranchi's big Achievement: सदर अस्पताल रांची ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में...