झारखंड

रांची के अरगोड़ा से 15 वर्ष का बच्चा लापता, थाने को दी गयी सूचना

लापता बच्चे का नाम जुल्फिकार अंसारी है, वह सुल्तान नगर मल्टी इटकी का रहने वाला है

रांची : रांची के अरगोड़ा इलाके के कडरू से एक 15 साल का बच्चा लापता हो गया है। इसे लेकर बच्चे के पिता ने अरगोड़ा थाने में गुमशुदगी (missing) की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

लापता बच्चे का नाम जुल्फिकार अंसारी (Zulfikar Ansari) है। वह सुल्तान नगर मल्टी इटकी का रहने वाला है। थाने को दी गयी सूचना के अनुसार, बच्चे के पिता इरफान अहमद ने कहा है कि उनका बेटा जुल्फिकार अंसारी कडरू स्थित मदरसा हुसैनिया में पढ़ाई करता है।

वह मदरसा से हिफ्ज़ (कुरआन की तिलावत की जबानी) कर रहा था। वह दिनांक 12.06.2022 की सुबह करीब 4:00 बजे मदरसा से निकल गया।

कुर्ता-पजामा व सिर पर टोपी पहन कर निकला

इसके बाद से उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। उसे रिश्तेदारों-परिचितों के अलावा हर संभावित जगह पर ढूंढा गया, लेकिन अबतक उसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।

वह घर से कुर्ता-पजामा व सिर पर टोपी पहन कर निकला था। उसका कद 5 फीट से ज्यादा है। औसत वजन, रंग गोरा गेहुंआ, बाल छोटा है।

जुल्फिकार अंसारी के पिता ने बच्चे के मिलने पर मोबाइल नंबर-9334756690, 9570320793 पर और स्थानीय थाने को सूचना (Information) देने की अपील की है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker