रांची में 7 लाख की 150 पेटी Old Monk शराब जब्त

0
47
Old Monk liquor
Advertisement

रांची: उत्पाद विभाग की टीम (Product department team) ने मंगलवार को नगड़ी थाना क्षेत्र के बालालौंग महुआ टोली के एक घर में छापेमारी कर 150 पेटी अवैध विदेशी (Old Monk) शराब जब्त किया है। बरामद शराब की कीमत सात लाख आंकी गई है।

अवर निरीक्षक प्रदीप शर्मा (Pradeep Sharma) ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नए वर्ष में अवैध रूप से शराब खपाने की तैयारी है।

सूचना के बाद छापेमारी (Raid) कर शराब बरामद की गई। हालांकि, छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।