झारखंड

देवघर में 16 साइबर अपराधी गिरफ्तार

देवघर: देवघर साइबर थाना की पुलिस ने पालाजोरी थाना क्षेत्र के पथरघटिया और सारठ थाना क्षेत्र के नया खरना गांव में छापेमारी कर 16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार (16 Cyber Criminals Arrested) किया है।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) में सफाउल अंसारी, गुलाम अंसारी, असीर अंसारी, रशीद अंसारी, मिथुन अंसारी, सइम अंसारी, सज्जाद अंसारी, हुसैन अंसारी, समीर अंसारी, सत्तार अंसारी, रहमत अंसारी, कलामुद्दीन अंसारी, मुजफ्फर अंसारी, मुकेश दास, पप्पू दास और धनंजय दास शामिल हैं।

पुलिस ने अपराधियों के पास से 33 मोबाइल फोन, 50 फर्जी सिम कार्ड, एक SBI कियोस्क कार्ड और पांच एटीएम कार्ड बरामद किया है।

मुकेश दास मध्य प्रदेश में साइबर ठगी के एक मामले में वांटेड था

इस संबंध में जानकारी देते हुए साइबर DSP सुमित प्रसाद (DSP Sumit Prasad) ने गुरुवार को बताया कि इस मामले में गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से बरामद मोबाइल फोन से देश भर के 126 साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है।

साथ ही, इस मामले में गिरफ्तार सइम अंसारी, सज्जाद अंसारी, पप्पू दास का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है, जबकि गिरफ्तार मुकेश दास मध्य प्रदेश में साइबर ठगी (Cyber Fraud) के एक मामले में Wanted था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker