झारखंड

RANCHI : गणतंत्र दिवस से पहले 31 पुलिस अधिकारियों का एक साथ हुआ तबादला, देखें लिस्ट

खूंटी सदर थानेदार इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो को पुलिस केंद्र खूंटी भेजा गया है

खूंटी: जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने मारंगहादा अंचल के पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार रजक के अलावा खूंटी, तोरपा, कर्रा व मारंगहादा थाना के थानेदार समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी का स्थानांतरण किया है।

खूंटी सदर थानेदार इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो को पुलिस केंद्र खूंटी भेजा गया है, जबकि अनुसंधान विंग से पिंकू कुमार यादव को सदर थाना का नया थानेदार बनाया गया है।

31 police officers transferred simultaneously before RANCHI Republic Day

इसी तरह तोरपा थानेदार अरविंद कुमार को तोरपा से हटाकर अनुसंधान विंग भेजा गया है। उनके स्थान पर कर्रा थाना प्रभारी मुन्ना कुमार सिंह को तोरपा थाना का नया प्रभारी बनाया गया है।

कर्रा थाना के नये थानेदार दीपक कुमार को बनाया गया है।

31 police officers transferred simultaneously before RANCHI Republic Day

कामेश्वर कुमार को एससी-एसटी का बनाया गया थानेदार

मारंगहादा के थानेदार कामेश्वर कुमार को एससी-एसटी का थानेदार बनाया गया है, उनके स्थान पर पुष्पराज को मारंगहादा थाना का नया थानेदार बनाया गया है।

31 police officers transferred simultaneously before RANCHI Republic Day

इसके साथ ही मारंगहादा अंचल के इंस्पेक्टर राजेश रजक को अभियोजन कोषांग का प्रभारी बनाया गया है। उनके स्थान पर अभियोजन कोषांग से इंस्पेक्टर सुकांत त्रिपाठी को मारंगहादा अंचल का पुलिस निरीक्षक बनाया गया है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश पर गणतंत्र दिवस से तीन दिन पहले 31 पुलिस अधिकारियों के एक साथ हुए तबादले से पुलिस पदाधिकारी हैरान हैं।

पुलिस निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक व सहायक अवर निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारियों काे तबादला किए गए स्थलों पर अविलंब योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

31 police officers transferred simultaneously before RANCHI Republic Day

यहां देखें तबादले की लिस्ट

1 – इंस्पेक्टर राजेश प्रशाद रजक, मारंगहादा अंचल से प्रभारी अभियोजन कोषांग गए
2 – इंस्पेक्टर सुकान्त त्रिपाठी, अभियोजन कोषांग से मारंगहादा अंचल गए
3 – इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो को खूंटी थाना प्रभारी से हटाकर पुलिस केंद्र खूंटी भेजा गया
4 – इंस्पेक्टर पिंकू यादव को अनुसंधान विंग से सीधे खूंटी थाना प्रभारी बनाया गया
5 – पुअनि अरविंद कुमार को तोरपा थाना प्रभारी से हटाकर अनुसंधान विंग खूंटी भेजा गया
6 – पुअनि मुन्ना कुमार सिंह को कर्रा थाना प्रभारी से हटाकर तोरपा का थानेदार बनाया गया
7 – पुअनि कामेश्वर कुमार को मारंगहादा थाना प्रभारी से हटाकर एससी/एसटी का थाना प्रभारी बनाया गया
8 – पुअनि पुष्पराज को पुलिस केंद्र से सीधे मारंगहादा का थानेदार बनाया गया
9 – पुअनि मनोज कच्छप पुलिस केंद्र से मारंगहादा थाना भेजा गया
10 – पुअनि हसरत जमाल को पुलिस केंद्र से मारंगहादा थाना भेजा गया
11 – पुअनि दिगंबर पांडेय को पुलिस केंद्र से मुरहू थाना भेजा गया
12 – पुअनि बलराम कुमार सिंह को पुलिस केंद्र से मुरहू थाना
13 – पुअनि लक्षमण चौधरी पुलिस केंद्र से मुरहू थाना
14 – पुअनि दीपक कुमार पुलिस केंद्र से कर्रा थानेदार बनाया गया
15 – पुअनि संजीव कुमार को पुलिस केंद्र से कर्रा थाना भेजा गया
16 – पुअनि रंजीत कुमार यादव को पुलिस केंद्र से कर्रा थाना भेजा गया
17 – पुअनि इकबाल हुसैन को पुलिस केंद्र से कर्रा थाना भेजा गया
18 – पुअनि भजन लाल महती को पुलिस केंद्र से खूंटी थाना
19 – चूड़ामणि टुडू को पुलिस केंद्र से खूंटी थाना
20 – पुअनि रजनीकांत को पुलिस केंद्र से खूंटी थाना
21- पुअनि राजेश हाजरा को पुलिस केंद्र से खूंटी थाना
22 – पुअनि मनोज तिर्की को पुलिस केंद्र से अड़की थाना
23 – लालजीत उरांव को पुलिस केंद्र से अड़की थाना
24 – पुअनि बिरजू प्रसाद को पुलिस केंद्र से अड़की थाना
25 – पुअनि भरत रंजन को पुलिस केंद्र से सायको थाना
26 – पुअनि सफीक खान को पुलिस केंद्र से तोरपा थाना
27 – पुअनि हरि लाल महतो को पुलिस केंद्र से तोरपा थाना
28 – पुअनि श्रीकांत कुमार को लोध्मा पिकेट से पुलिस केंद्र भेजा गया
29 – सअनि फिलिप कुमार को मुरहू थाना से डीसीबी शाखा
30 – सअनि राजीव रंजन को अड़की थाना से अभियोजन कोषांग
31 – सअनि सुंदर हेंब्रम को अभियोजन कोषांग से कर्रा थाना भेजा गया

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker