झारखंडहेल्थ

झारखंड में कोरोना के 37 एक्टिव मरीज

रांची: Corona In Jharkhand (झारखंड में कोरोना) के 37 एक्टिव केस हैं। इसमें सबसे अधिक रांची में 14 केस एक्टिव (Ranchi Active Case) हैं।

सोमवार को बताया गया कि राज्य के 24 जिलों में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले हैं जबकि 24 घंटों में Corona से दो मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राज्य में कुल कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या अब चार लाख 42 हजार 551 हो चुकी है। इस बीच कोरोना का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

राज्य में पांच हजार 331 मरीजों की मौत कोरोना से हुई

राज्य में कुल दो करोड़ 28 लाख 71 हजार 285 सैंपल की जांच की गयी है। इनमें से 37 सक्रिय केस हैं। कोरोना से चार लाख 37 हजार 183 मरीज ठीक हुए हैं।

हालांकि, राज्य में पांच हजार 331 मरीजों की मौत (Death) कोरोना से हुई है। झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट 98.78 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker