महाराष्ट्र में मिले 3791 नए कोरोना संक्रमित

News Aroma Media
#image_title

मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 3791 नए संक्रमित मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 46 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में कोरोना के कुल 92461 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 16373 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 10769 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 1726926 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 1588099 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।

राज्य में अब तक 45435 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने की औसत दर 91.96 फीसदी और कोरोना मौत होने की औसत दर 2.63 फीसदी है।

राजेश टोपे ने बताया कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमितों व इससे होने वाली मौत को शून्य पर लाने का प्रयास कर रही है। इसी वजह से राज्य सरकार की टीम घर-घर जाकर मरीजों की ट्रेसिंग कर रही है और मरीजों का पता लगते ही उन्हें तत्काल अस्पताल तक पहुंचा कर इलाज करवा रही है।