झारखंड

पलामू लोक अदालत में 39 मामले का निस्तारण हुआ

मेदिनीनगर : पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार (Palamu District Legal Services Authority) के तत्वावधान (Auspices) में शनिवार को व्यवहार न्यायालय (Court) परिसर में लोक अदालत (Lok Adalat) का आयोजन पलामू के प्रभारी प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश (Judge) संतोष कुमार के अध्यक्षता में किया गया।

इसमें सुलह-समझौते के आधार पर कुल 39 मामलों का निस्तारण किया गया, वहीं 3 लाख 76 हजार 730 रुपये का मामला सेटल हुआ। लोक अदालत में मामलों के निस्तारण के लिए नौ पीठों का गठन किया गया था।

26 हजार 500 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ

लोक अदालत में वन विभाग को 46 हजार 700 राजस्व प्राप्त हुआ व उत्पाद विभाग को 26 हजार 500 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। उक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने दी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker