रूस में कोरोना के 9,270 नए मामले

0
102
Advertisement

मॉस्को: रूस में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 9,270 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे यहां मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,360,823 तक जा पहुंची। कोविड-19 रिस्पांस सेंटर ने यह जानकारी गुरुवार को दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटो के दौरा यहां घातक वायरस से 459 लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 89,094 हो गई है। वहीं इस दौरान कोरोना से ठीक होकर 14,006 मरीज अपने घरों को जा चुके हैं, जिससे यहां कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,959,533 पहुंच गई है।

मॉस्को में अब तक पिछले 24 घंटों में 1,281 अधिक मामले सामने आए हैं, जिससे यहां मामलों की कुल संख्या बढ़कर 995,279 हो गई है।

अब तक पूरे रूस में 114.1 मिलियन से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है।