गुमला में यहां जलप्रपात में डूबे युवक का मिला शव

0
15
Advertisement

गुमला: घंटों मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने जिले के बाघमुंडा जलप्रपात के अंदर चट्टानों की बीच से विश्वजीत सामंता (25) का शव ढूंढ निकाला।

इसके पूर्व स्थानीय गोताखोरों ने भी सामंता को खोजने का भरपूर प्रयास किया था।

उल्लेखनीय है कि दो जनवरी को गुमला से 20-25 लोग बाघमुंडा पिकनिक मनाने गये थे।

इसी दौरान विश्वजीत सामंता लापता हो गया था। वह घोलेपुखुरिया, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल का रहने वाला था जो फ़िलहाल गुमला में रहकर होटल में कुक का काम करता था।

शव को खोजने के दौरान एसडीओ संजय पीएम कुजुर, एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, बीडीओ रविन्द्र गुप्ता, सीओ रविन्द्र पांडे एवं थाना प्रभारी अनिल लिंडा मौजूद रहे।

शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया है।