जॉब्स

Google में नौकरी करने का सपना होगा पूरा, आज ही करें आवदेन

Google कंपनी भारत में IT Support Engineers की नियुक्ति करने की तैयारी में

Google Jobs : Google ने IT Support Engineers की भर्तियां निकाली है। भारत के युवाओं के लिए Google में नौकरी करने का सुनहरा अवसर है। Google जैसी कंपनियों में न जाने कितने लोग जॉब करने का सपने देखते है उनके लिए ये अच्छा मौका है गूगल में नौकरी पाने का।

योग्यता

डिप्लोमा या फिर इसके समकक्ष प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस होना चाहिए। Linux, Mac OS, या Windows networked environment काम किया होना चाहिए। कस्टरमर सर्विस, क्लाइंट से बेहतर तरीके से बातचीत करना और हेल्पडेस्क में काम करने का अनुभव होना चाहिए।

The dream of working in Google will be fulfilled, apply today

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

STEM फील्ड में ग्रेजुएशन होना जरूरी है। यानी इन्फॉर्मेशन सिस्टम, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, अप्लाइड नेटवर्किंग, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेश जैसे फील्ड में बैचर डिग्री जरूरी है। टेक्निकल सेक्टर में सार्टिफिकेट कोर्स भी मान्य होगा। जैसे Google Career Certificate – Google IT Support Certificate या इसके समकक्ष कोई दूसरे सार्टिफिकेट कोर्स मान्य होंगे।

Work Expreince

इसके साथ ही डेस्कटॉप, लैपटॉप, फोन सिस्टम, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कई तरह के वायरलेस डिवाइस के साथ काम करने का अनुभव होना चाहिए। प्राथमिकता बदलने पर बेहद सीमित जानकारी के साथ तत्काल फैसला करने की क्षमता होनी चाहिए। बेहतर कम्युनिकेशन, स्किल, लीडरशिप और टीम के साथ बेहतर तालमेल बिठाना आना चाहिए। नई टेक्नोलॉजी को सीखने के प्रति जुनून होना चाहिए।

The dream of working in Google will be fulfilled, apply today

Process Improvements

जिन लोगों को चयन होगा, उन्हें एक शिफ्ट में काम करना होगा। कैंडिडेट्स को इंटरनल टूल्स, टेक्नोलॉजी और एक्सटर्नल प्रोडक्ट्स के लिए काम करना होगा। इसमें कैंडिटेड को कई पहलुओं पर अपना योगदान देना होगा। इसमें टूल और टेक्नोलॉजी पर फीडबैक, प्रक्रिया में सुधार (process improvements) और डॉक्यूमेंटेशन जैसे काम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : TPSC Vacancy : त्रिपुरा लोक सेवा (TPSC) ने निकाली बंपर भर्ती, 21 मार्च आवेदन की आखिरी तारीख

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker