पलामू में कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक हुए सम्मानित

0
12
Teacher
Advertisement

मेदिनीनगर: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले शिक्षकों को शॉल, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कुल 21 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

मौके पर शिक्षकों का हौसला बढ़ाते हुए उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि कोरोना काल के दौरान जब सभी लोग अपने-अपने घरों में थे ऐसे कठिन वक्त में आप सभी शिक्षकों ने अपनी जिम्मेदारी गंभीरता पूर्वक निभाई इसके लिए आप सभी को मेरी ओर से साधुवाद है।

उन्होंने कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक समाहर्ता आशीष अग्रवाल को भी धन्यवाद दिया।

इस मौके पर सिविल सर्जन, डीपीएम, सभी शिक्षकगण समेत स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।