Homeझारखंडझारखंड : IAS पूजा सिंघल के रांची और मुजफ्फरपुर सहित 20 ठिकानों...

झारखंड : IAS पूजा सिंघल के रांची और मुजफ्फरपुर सहित 20 ठिकानों पर ED की छापेमारी

spot_img

रांची: अवैध खनन मामले में राजधानी रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को एक साथ झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल के 20 ठिकानों पर दबिश दी।

बताया गया है कि आईएएस पूजा के रांची के अलावा मुजफ्फरपुर (बिहार) के ठिकानों पर भी ईडी छापेमारी कर रही है। रांची में पंचवटी रेसीडेंसी, ब्लॉक नंबर 9, चांदनी चौक, हरिओम टावर, नई बिल्डिंग, लालपुर और रांची के पल्स हॉस्पिटल पर छापा पड़ा है।

केंद्रीय एजेंसी की यह कार्रवाई रामविनोद सिन्हा से जुड़े मामले में हो रही है। पूरा मामला मनरेगा घोटाले से जुड़ा है।

रामविनोद खूंटी में जूनियर इंजीनियर थे, तब पूजा सिंघल खूंटी की डीसी थीं। झारखंड हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि ED इस मामले में काउंटर एफिडेविट करे।

झारखंड : IAS पूजा सिंघल के रांची मुजफ्फरपुर सहित 20 ठिकानों पर ED की छापेमारी

कई ठिकानों पर एक साथ छापे

आईएएस अधिकारी के आवास समेत डेढ़ दर्जन जगहों पर छापेमारी चल रही है। रांची, खूंटी, जयपुर, फरीदाबाद, गुरुग्राम बिहार के मुजफ्फरपुर और कोलकाता में भी छापेमारी जारी है।

झारखंड कैडर के आईएएस पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा के घर और व्यवसायिक ठिकानों पर इडी का छापा पड़ा है। खान सचिव पूजा सिंघल के कई ठिकानों को भी सर्च किया जा रहा है। शुक्रवार सुबह छह बजे से यह अभियान जारी है।

गुरुवार को ही पहुंचे ईडी के अधिकारी

प्रवर्तन निदेशालय ने पूरी योजना बनाकर दबिश दी है। गुरुवार शाम से ही ईडी के अधिकारी रांची में डेरा डालने लगे हैं। ईडी के ज्वाइंट डायरेक्ट कल शाम को ही रांची पहुंच चुके थे।

रांची के हिनू स्थित ईडी कार्यालय के बाहर बंगाल नंबर की गाड़ी देखी जा रही है, जिससे यह माना जा रहा है कि बंगाल से भी ई़डी के अधिकारियों को बुलाया गया है। ईडी कार्यालय में इस वक्त बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी जुटे हैं।

सांसद निशिकांत ने कसा तंज

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ईडी की छापेमारी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और आइएएस पूजा सिंघल पर तंज कसा है। ट्विटर पर लिखा है कि पूजा सिंघल मुख्यमंत्री के नाक की बाल हैं। उन्होंने ही मुख्यमंत्री, उनके भाई, गुर्गों और दलालों को कौड़ी के भाव खान आवंटित किया है।

यही वजह है कि उनके यहां 20 जगहों पर ईडी का छापा चल रहा है। रांची, दिल्ली, राजस्थान और मुंबई में यह छापा जारी है। आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल उद्योग एवं खनन विभाग की सचिव हैं। आईएएस अधिकारी पर अवैध खनन का भी आरोप है।

झारखंड हाईकोर्ट में दायर है रिट याचिका

झारखंड हाईकोर्ट में दायर है रिट याचिका

आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को जेएसएमडीसी के अध्यक्ष और खान सचिव दोनों पदों पर पदस्थापित किए जाने के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है।

दोनों पदों पर उनकी नियुक्ति को नियम विरुद्ध बताते हुए किसी एक ही पद पर पदस्थापित करने का आग्रह हाई कोर्ट से किया गया है। इस संबंध में भूमि सुधार मंच ने जनहित याचिका दायर की है।

याचिका में कहा गया है कि पूजा सिंघल उद्योग सचिव के पद पर हैं। वह माइनिंग विभाग की सचिव भी हैं और जेएसएमडीसी की चेयरमैन भी हैं। प्रार्थी का कहना है कि जेएसएमडीसी से पारित आदेश का अपीलीय अधिकार खनन सचिव के पास होता है। अगर दोनों ही पदों पर एक व्यक्ति पदस्थापित रहेगा तो अपील करने वालों को न्याय नहीं मिल सकेगा।

प्रार्थी के अधिवक्ता के मुताबिक वर्ष 2007-08 में झारखंड हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने एक आदेश पारित कर कहा था कि जेएसएमडीसी के चेयरमैन के पद पर वैसे अधिकारी की नियुक्ति की जानी चाहिए जो स्वतंत्र प्रभार में हो।

spot_img

Latest articles

ऑफिस में सिगरेट पीने का वीडियो वायरल होने के बाद जनसेवक जगमोहन सोरेन सस्पेंड

Public servant Jagmohan Soren suspended: जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय में ड्यूटी के दौरान खुलेआम सिगरेट...

झारखंड के 12 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, 5 की मौत

Jharkhand Weather Update: झारखंड के 12 जिलों में मॉनसून का तांडव जारी है। मौसम...

रांची में प्रेम और श्रद्धा के साथ निकली घूरती रथ यात्रा, मौसीबाड़ी से वापसी पर भक्तों का जनसैलाब

Ranchi news: रांची के जगन्नाथपुर में रविवार को घूरती रथ यात्रा का भव्य आयोजन...

इमाम हुसैन की कुर्बानी की याद में रांची में मस्जिद जाफरिया से निकला जुलूस

Ranchi News: रांची में 10वीं मुहर्रम के मौके पर इमाम हुसैन और उनके 72...

खबरें और भी हैं...

ऑफिस में सिगरेट पीने का वीडियो वायरल होने के बाद जनसेवक जगमोहन सोरेन सस्पेंड

Public servant Jagmohan Soren suspended: जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय में ड्यूटी के दौरान खुलेआम सिगरेट...

झारखंड के 12 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, 5 की मौत

Jharkhand Weather Update: झारखंड के 12 जिलों में मॉनसून का तांडव जारी है। मौसम...

रांची में प्रेम और श्रद्धा के साथ निकली घूरती रथ यात्रा, मौसीबाड़ी से वापसी पर भक्तों का जनसैलाब

Ranchi news: रांची के जगन्नाथपुर में रविवार को घूरती रथ यात्रा का भव्य आयोजन...