झारखंड

झारखंड में इंटर की परीक्षा में पूछे गए गणित के गलत सवाल, मिलेगा अतिरिक्त नंबर, जानें डिटेल

विद्यार्थी प्रश्न का उत्तर दिया हो या नहीं, उसमें उन्हें एक अंक दिया जाएगा

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में विद्यार्थियों से पूछे गए प्रश्न में से एक गलत था, जिसका विद्यार्थियों को अतिरिक्त एक नंबर मिलेगा।

विद्यार्थी प्रश्न का उत्तर दिया हो या नहीं, उसमें उन्हें एक अंक दिया जाएगा।

JAC सचिव महीप कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि जैक की ओर ली गई इंटरमीडिएट साइंस प्रथम चरण के गणित की परीक्षा में प्रश्न संख्या 29 गलत था।

यह प्रश्न एक अंक का था। प्रश्न गलत होने के कारण सभी परीक्षार्थियों को एक अंक दिया जाएगा।

क्योंकि, यह जैक की मानवीय भूल है

उल्लेखनीय है कि झारखंड शिक्षक संघ की ओर से जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो को ज्ञापन सौंपा गया था और इस पर अब निर्णय लिया गया है।

जानकारी के अनुसार प्रश्न संख्या 20 और प्रश्न संख्या 29 के सभी विकल्प गलत होने की जानकारी मिली थी।

इस संबंध में डॉ अनिल कुमार महतो ने कहा है कि उन्हें भी इसके संबंध में जानकारी है लेकिन प्रश्न संख्या 20 ठीक है।

उत्तर के लिए दिए गए विकल्प भी सही है। 20 नंबर प्रश्न पर कोई विचार नहीं किया जाएगा लेकिन प्रश्न संख्या 29 पर एक अंक सभी परीक्षार्थियों को दिया जाएगा। क्योंकि, यह जैक की मानवीय भूल है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker