जमशेदपुर : Instagram पर दोस्ती की बाद में प्रेमिका बन गई साइबर ठग का शिकार

0
19
Advertisement

जमशेदपुर: शहर में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की एक महिला कर्मी से साइबर ठग ने 2.35 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। इसकी शिकायत बिरसानगर थाना में दर्ज कराई गई है।

पुलिस को बताया वह विजया गार्डेन की निवासी है। इस्टाग्राम (Instagram) पर एक युवक से दोस्ती हुई थी। युवक ने नाम जार्ज और इटली का रहने वाला बताया।

युवती ने झांसे में आकार रुपये भेज दिए

खुद को बड़ा व्यवसायी बताया। जार्ज ने युवती को कहा कि वह उसके लिए एक गिफ्ट भेज रहा है। गिफ्ट भेजने के कुछ दिनों बाद ही उसे ठगों ने खुद को दिल्ली एयरपोर्ट का कस्टम अधिकारी बताकर फोन किया और कहा कि उसके नाम पर एक पार्सल आया है।

पार्सल रिसीव करने के लिए उसे कस्टम ड्यूटी देनी होगी। युवती ने झांसे में आकार रुपये भेज दिए। इसके कुछ दिनों बाद उसे फिर से एक काल आया। बताया गया कि पार्सल में करेंसी है जिसके लिए उसे और रुपये देने होंगे।