कोडरमा में हुए सड़क हादसे में गर्भवती महिला की मौत

0
16
Advertisement

कोडरमा: जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रेभनाडीह के समीप शनिवार को ट्रैक्टर ने बाइक को रौंद दिया, जिससे गर्भवती ललिता देवी (Pregnant Lalita Devi) (22) की मौत हो गयी।

ललिता देवी मायके बरही थाना क्षेत्र के फुरहरा गांव से चाचा के साथ मोटरसाइकिल से घर कंद्रपडीह जा रही थी।

इसी दौरान रेभनाडीह के समीप अवैध रूप से बालू लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी।

आसपास के लोग उसे कोडरमा सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया

घटना के दौरान लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आई है तथा चालक को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।