Man Ki Baat : भारत में ‘Unicorns’ की संख्या 100 के पार पहुंचना बड़ी उपलब्धि

0
33
Advertisement

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में क्रिकेट से तुलना करते हुए कहा कि देश के लिए गर्व का विषय है कि इस माह की पांच तारीख को भारत में 100 यूनिकॉर्न (100 Unicorns In India) का आंकड़ा छू लिया है।

यूनिकॉर्न उन कंपनियों को कहा जाता है जिनका वार्षिक टर्नओवर साढ़े सात हजार करोड़ रुपये से अधिक का होता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि भारत के सामर्थ्य के प्रति एक नया विश्वास जगाती है। लोग क्रिकेट के मैदान पर टीम इंडिया (Team India) के किसी बल्लेबाज के शतक को सुन कर खुश होते होंगे, लेकिन भारत ने एक और मैदान में शतक लगाया है।

इस वर्ष के 3-4 महीने में ही 14 और नए यूनिकॉर्न बन गए

इस महीने 5 तारीख को देश में यूनिकोर्न की संख्या 100 के आंकड़े तक पहुंच गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे कुल यूनिकॉर्न में से 44, पिछले साल बने थे। इतना ही नहीं इस वर्ष के 3-4 महीने में ही 14 और नए यूनिकॉर्न बन गए।

इसका मतलब यह हुआ कि वैश्विक महामारी (Global Pandemic) के इस दौर में भी हमारे स्टार्ट-अप, संपत्ति और कीमत सृजित करते रहें हैं।