झारखंड : प्रेमी भागा तो प्रेमिका पहुंच गई थाना, पुलिस ने युवक को पकड़ थाने में कराई शादी

0
15
Advertisement

धनबाद: जिले में एक हाईवोल्टेज ड्रामा (High Voltage Drama) सामने आया है। जिसे लेकर पुलिस भी परेशान है और अब मामले की छानबीन में जुट गई है।

हुआ यूं कि कलापहाड़ी गांव की रहने वाली दीपा घोष उर्फ पूजा ने अपने ही प्रेमी चंदन बाउरी पर दूसरी लड़की से शादी करने के लिए उसके साथ फरार होने का आरोप लगाया है।

उसने इस संबंध में मैथन ओपी में शिकायत भी की है। हालांकि बाद में पुलिस ने चंदन और उसके परिवार व युवती के परिजनों को थाना बुलाकर पूछताछ की।

गांव के ही चंदन के साथ मेरा प्रेम-प्रसंग चल रहा था

जानकारी के अनुसार इसके बाद दोनों पक्षों की मौजूदगी में चंदन ने दीपा की मांग में सिंदूर भरकर उससे शादी की।

दीपा घोष (Deepa Ghosh) ने कहा कि बीते 5 वर्षों से काली पहाड़ी गांव के ही चंदन के साथ मेरा प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

चंदन दूसरे लड़की से शादी (Marriage) करने के लिए लगातार मुझसे झगड़ा कर रहा था। हम दोनों के संबंध को लेकर मैथन ओपी में भी दो बार समझौता हो चुका है।