झारखंड

रांची डोरंडा इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, ये इलाका किया गया सील

हिंसा के बाद हर इलाके में सतर्कता भी बरती जा रही,भड़काऊ पोस्ट पर पैनी नजर

रांची: रांची में 10 जून को हुई हिंसा (Ranchi Viiolence) के बाद सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं (Religious Sentiments) को भड़काने वाले पोस्ट पर रांची पुलिस अपनी पैनी नजर रखी हुई है। साथ अब हिंसा के बाद हर इलाके में सतर्कता भी बरती जा रही है।

इसी के तहत डोरंडा (Doranda) के झंडा चौक से युनूस चौक (Yunus Chuak) जाने वाले मार्ग को पुलिस प्रशासन ने सील कर दिया है।

इस मार्ग से पैदल से लेकर वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ

लोगों अब युनूस चौक व उसके आसपास के क्षेत्र में जाने के लिए दूसरे मार्गों से जा रहे हैं। वहीं छप्पन सेठ से डोरंडा जाने के लिए भी बैरिकेडिंग लगायी गई है। आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है।

बैरियर लगने की वजह से लोगों को खासा परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा हाईकोर्ट के पास से बैरिकेडिंग की गई है।

सुरक्षा के मद्देनजर (security) डोरंडा इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिला पुलिस और झारखंड जगुआर (Jharkhand Jaguar) की टीम सुरक्षा में लगी हुई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker