रामगढ़ में केंद्रीय विद्यालय के बिल्डिंग में मिली लाश

0
11
Advertisement

रामगढ़: जिले की भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत बंद पड़े केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) के खंडहर में गुरुवार को एक व्यक्ति का शव मिला।

पतरातू SDPO वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि मृतक के कान मेंं इयरफोन (earphones) लगा पाया गया। घटनास्थल पर शव के समीप पानी और कोल्डड्रिंक की खाली बोतल और दवाएं मिली है।

बैग से मानसिक इलाज से संबंधित कागजात भी बरामद हुए

साथ ही एक बैग बरामद हुआ है, जिसमें कपड़े, मोबाईल, चार्जर सहित कई चीजें मिली है। बैग से सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकेट्री, कांके, रांची का मानसिक इलाज से संबंधित कागजात भी बरामद हुए है।

कागजात के आधार पर मृतक की पहचान सुनील कुमार (44) के रूप में की गई है। वह गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली गांव का रहने वाला था।

शव (dead body) देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी मौत चार-पांच दिन पहले हुई होगी। भुरकुंडा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।