विदेश

AWS की पूर्व इंजीनियर 10 करोड़ ग्राहकों का डाटा हैक करने के मामले में दोषी साबित

कैपिटल वन ने पेज की हैकिंग के बारे में FBI को सूचना दी थी, जिसके बाद जुलाई 2019 में उसे गिरफ्तार किया गया था

सैन फ्रांसिस्को: अमेजन वेब सर्विसेज (amazon web services) की पूर्व इंजीनियर 36 वर्षीय पेज थॉम्पसन को 10 करोड़ से अधिक ग्राहकों का डाटा हैक करने के मामले में दोषी पाया गया है। उसे 15 सितंबर को सजा सुनाई जाएगी।

सिएटल की जिला अदालत ने उसे हैकिंग (Hacking) से जुड़े सात मामलों में दोषी पाया। पेज पर आरोप था कि उसने क्लाउड कंप्यूटर डाटा स्टोरेज अकांउट को हैक किया और अपने लाभ के लिए डाटा और कंप्यूटर पावर की चोरी की।

कैपिटल वन ने पेज की हैकिंग के बारे में FBI को सूचना दी थी, जिसके बाद जुलाई 2019 में उसे गिरफ्तार किया गया था।

एटॉर्नी निक ब्राउन ने कहा…

एटॉर्नी निक ब्राउन (Attorney Nick Brown) ने कहा कि पेज ने अपनी हैकिंग की कला का इस्तेमाल 10 करोड़ से अधिक लोगों की निजी जानकारी चोरी करने के लिए किया और उसने कंप्यूटर सर्वर को क्रि प्टोकरेंसी की माइनिंग के लिए हाईजैक किया।

कैपिटल वन (Capital One) के अकांउट में पेज की हैकिंग से 10 करोड़ से अधिक ग्राहक प्रभावित हुए थे। कंपनी पर आठ करोड़ डॉलर का जुर्मा लगाया गया था और उसे ग्राहकों के अदालती मामले निपटाने में 19 करोड़ डॉलर का चूना लगा था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker