झारखंड

बोकारो में 100 के पार पहुंचा कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा

बोकारो : बोकारो जिले में कोरोना (Corona) के एक्टिव मरीजों की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है। हालांकि स्वस्थ हो रहे लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।

जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिले में गुरुवार को 22 नए मामले दर्ज कराए गए हैं, वहीं 19 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इनमें पांच लोग सरकारी अस्पताल में भर्ती थे और 14 लोग होम आइसोलेशन में इलाजरत थे।

इसी के साथ जिले में एक्टिव मरीजों (Active patients) की संख्या 104 हो गई है। गौरतलब है कि बोकारो जिले में पिछले 10 दिनों में कोरोना के 165 नए मामलों दर्ज कराए गए हैं, वहीं 93 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

सिविल सर्जन डा. अभय भूषण प्रसाद (Dr. Abhay Bhushan Prasad) ने सभी लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि यदि कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन नहीं किया गया तो स्थिति बिगड़ सकती है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker