महिला दारोगा संध्या टोपनो के हत्यारे दो दिन की पुलिस रिमांड पर

0
29
Sandhya-Topno
Advertisement

रांची: रांची के तुपुदाना इलाके में दारोगा संध्या टोपनो (Sandhya Topno) हत्या मामले में गिरफ्तार (Arrest) आरोपित चालक मो. निजार को शनिवार को पुलिस रिमांड (Police Remand) पर लिया है। पुलिस को दो दिन का रिमांड मिला है।

पुलिस को पूछताछ में कई सवाल के जवाब मिलने हैं।

उल्लेखनीय है कि आरोपित पुलिस को गलत और आधी-अधूरी जानकारी देकर गुमराह कर रहा था। पुलिस आरोपित के पुराने रिकॉर्ड (Record) भी खंगाल रही है।

वह 2018 बैच की अधिकारी थीं

इस मामले में पुलिस ने तीन पशु तस्करों (Animal Smugglers) साजिद, ताहिर और एक अन्य को हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ (Inquiry) कर रही है।

उल्लेखनीय है कि रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुंडू में बुधवार तड़के करीब तीन बजे वाहन चेकिंग के दौरान महिला दारोगा संध्या टोपनो (Sandhya Topno) की Pickup Van से रौंदकर हत्या कर दी गई। वह 2018 बैच की अधिकारी थीं।