झारखंड

पलामू उपायुक्त ने की बैठक, सामान्य अनुकंपा के 19 प्रस्तावों के अनुमोदन पर बनी सहमति

मेदिनीनगर: उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे (Deputy Commissioner Anjaneyulu Dodde) की अध्यक्षता में बुधवार को सेवाकाल में मृत सरकारी सेवकों,मृत चौकीदारों एवं उग्रवादी हिंसा से पीड़ित आम लोगों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए बैठक आयोजित की गयी।

समाहरणालय (Collectorate) के सभा कक्ष में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत सरकारी सेवकों के आश्रितों को मुआवजा एवं नौकरी से संबंधित मामलों को संवेदनशील होकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।

अनुकंपा समिति के सदस्यों से अनुकंपा को लेकर आये Application के निष्पादन

उन्होंने कहा कि मामलों को इस प्रकार प्रतिवेदित करें कि स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो कि मामलों का निष्पादन हो चुका है और कौन मामला किस स्तर पर लंबित है,ताकि कार्य करने में सुविधा हो।

उपायुक्त ने अनुकंपा समिति के सदस्यों से अनुकंपा को लेकर आये Application के निष्पादन में विलंब नहीं करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि अनुकंपा की नौकरी उसके परिजनों के लिए एक मात्र सहारा होता है। उन्होंने अनुकंपा समिति के सदस्यों को आपस में समन्वय स्थापित कर मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker