खूंटी: मुरहू थाना क्षेत्र के मुरहू बाजार, खूंटी में सामान खरीदने के दौरान एक महिला का पर्स चोरी करने के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए एक आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।
गिरफ्तार आरोपित सुजीत मोदी खानाबदोश है आरै गांधीनगर लाल बिल्डिंग टाटा में (Gandhinagar Lal Building Tata) रहता है।
इस मामले में एक विधि विवादित किशोर को भी निरुद्ध किया गया है।
थाने में आवेदन देकर पर चोरी का मामला दर्ज कराया
विधि विवादित किशोर की निशानदेही पर चोरी गए पर्स में रखे नगद 1450 रु, एक हेयर क्लिप, कान की बाली, आधार कार्ड की( Aadhar card) फोटो कॉपी, एक Mobile no.और दो पासपोर्ट साइज फोटो बरामद किया है।
शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर पुलिस कार्यालय से (Police Office) बताया गया की पेरका ग्राम निवासी पालो मुंडू नेे गुरुवार को थाने में आवेदन देकर पर चोरी का मामला दर्ज कराया था, जिसमें एक लड़के और एक नाबालिग पर आशंका जताई थी।
मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
पुलिस ने चोरी के सामान और नगद के साथ दो आरोपितों को पकड़ कर मामले का उदद्भेदन कर दिया।




