HomeUncategorizedUPI पर 2,000 रुपये तक के लेनदेन के लिए रूपे क्रेडिट कार्ड...

UPI पर 2,000 रुपये तक के लेनदेन के लिए रूपे क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर कोई शुल्क नहीं लगेगा

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पर रूपे क्रेडिट कार्ड (Rupee Credit Card) के इस्तेमाल पर 2,000 रुपये तक के लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (Indian Reserve Bank) के एक हालिया सर्कुलर में यह निर्देश दिया गया है।

रूपे क्रेडिट कार्ड पिछले चार साल से परिचालन में है और सभी प्रमुख बैंक इससे जुड़े हुए हैं।

अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए ऐप की मौजूदा प्रक्रिया क्रेडिट कार्ड पर भी होगी लागू

चार अक्टूबर को जारी सर्कुलर में कहा गया है, ‘‘ऐप पर क्रेडिट कार्ड को जोड़ने और UPI Pin बनाने की प्रक्रिया में सभी प्रकार के लेनदेन में Credit Card को सक्षम करने के लिए ग्राहक की सहमति जरूरी है।’’

एनपीसीआई (NPCI) ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए ऐप की मौजूदा प्रक्रिया क्रेडिट कार्ड पर भी लागू होगी।

इसमें कहा गया है कि इस श्रेणी के लिए शून्य मर्चेंट रियायती दर (MDR) 2,000 रुपये से कम और उसके बराबर लेनदेन राशि तक लागू होगी।

सूचना में कहा गया है, ‘‘यह परिपत्र (Circular) जारी होने की तारीख से लागू होगा। सदस्यों से अनुरोध है कि वे इस पर ध्यान दें और इस परिपत्र की सामग्री को संबंधित हितधारकों के संज्ञान में लाएं।’’

Reserve Bank के डिप्टी गवर्नर टी रवि शंकर (T Ravi Shankar) ने पहले कहा था, ‘‘क्रेडिट कार्ड को UPI से जोड़ने का मूल उद्देश्य ग्राहक को भुगतान के व्यापक विकल्प उपलब्ध कराना है। वर्तमान में यूपीआई डेबिट कार्ड (Debit Card) के माध्यम से बचत खातों या चालू खातों से जुड़ा हुआ है।’’

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...