Homeझारखंडझारखंड कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रांची: झारखंड कैबिनेट (Jharkhand Cabinet) की बैठक आज होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) करेंगे।

इसमें कई अहम निर्णय लिया जायेंगे। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) के मुताबिक कैबिनेट की बैठक रांची स्थित झारखंड मंत्रालय (Jharkhand Ministry) में होगी।

बैठक अपराह्न चार बजे से मंत्रालय (Project Bhawan) स्थित मंत्रिपरिषद् कक्ष में होगी।

सरकार कैबिनेट की बैठक में लगातार कई महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। पिछले दिनों स्थानीयता, पिछड़ी जाति के आरक्षण सीमा में बढ़ोतरी सहित पुरानी पेंशन (Old Pension) लागू करने का निर्णय भी ले चुकी है।

कैबिनेट में महंगाई भत्ता बढ़ाने पर भी फैसला आने की उम्मीद

कैबिनेट की बैठक में राज्य कर्मियों के महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने पर भी फैसला लिया जा सकता है.

महंगाई भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार की तर्ज पर लागू हो सकता है। चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव कैबिनेट (Cabinet) को भेजा गया है।

इससे राज्य के 1,93,000 कर्मचारियों को लाभ होगा। महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगा। प्रस्ताव को स्वीकृति मिली तो यह एक जुलाई 2022 की तिथि से प्रभावी होगा।

कैशलेस चिकित्सा सुविधा का भी ऐलान

इस बैठक में सरकार कैशलेस चिकित्सा सुविधा (Cashless Medical Facility) का भी ऐलान कर सकती है।

हेमंत सरकार ने राज्य में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की बी सौगात दी है जिसमें कर्मचारियों को यह मौका दिया है कि वह नयी और पुरानी पेंशन योजना में से अपनी सुविधा अनुसार पेंशन योजना का चयन कर सकते हैं।

सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारी खुश

सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारी खुश हैं ऐसे में एक बार फिर कर्मचारियों के हित में फैसले लिये जा सकते हैं।

लंबे समय से चिकित्सा सुविधा (Medical Facility) की मांग की जा रही है। सरकार इस पर फैसला ले सकती है।

संभावना जतायी जा रही है कि कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगेगी।

झारखंड सरकार ने 2014 में अपने कार्यरत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया गया था।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...