क्राइमझारखंड

खूंटी में अवैध बालू लदे चार हाइवा को SDO ने किया जब्त

खूंटी: जिला प्रशासन बालू (Sand) के अवैध उत्खनन (Illegal Mining) और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है।

इसे बाद भी रेत का खेल बेरोकटोक जारी है। जिले के कर्रा (karra), तोरपा (Torpa) और जरियागढ़ थाना (Jariagarh) क्षेत्र में बालू के अवैध कारोबार (Illegal Business) की सूचना लगातार जिला प्रशासन को मिल रही थी।

इसे देखते हुए शनिवार की रात लगभग दो बजे से प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र मुंडा व खान निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने तोरपा में छापामारी (Raid) कर टाटी रोड व कसमार के पास अवैध रूप से बालू ले कर जा रहे चार हाइवा (Hiva) को जब्त किया।

हाइवा के चालक भागने में सफल रहे

चारों हाइवा को को लेकर तोरपा थाने (Torpa Police Station) में मामला दर्ज कराया गया।

जब्त हाइवा का रजिस्ट्रेश्न नंबर (Registration Number) जेएच 09 एटी 8422, जेएच01 डीएल 9829, जेएच01 डीबी 2608 और यूपी 83 एटी 5171 है।

बताया गया सभी हाइवा के चालक (Driver) रात के अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।

खनन विभाग (Mining Department) ने हाइवा को जब्त कर तोरपा पुलिस को सौंप दिया और खान एवं खनिज अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत वाहन के मालिकों और चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

वहीं SDO ने कहा ने कि अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker