HomeUncategorizedमुनाफावसूली के दबाव में गिरकर बंद हुआ Stock Market

मुनाफावसूली के दबाव में गिरकर बंद हुआ Stock Market

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आया। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार मुनाफावसूली के कारण हो रही बिकवाली के दबाव में नजर आए। हालांकि दिनभर के कारोबार (Business) के दौरान खरीदारों ने कई बार बाजार को संभालने की कोशिश भी की। इसके बावजूद दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.28 प्रतिशत और निफ्टी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

कंज्यूमर गुड्स और FMCG सेक्टर के शेयर बिकवाली के दबाव

पूरे दिन की खरीद बिक्री के दौरान आज IT, Metal, और Reality Sector) के शेयरों में आमतौर पर खरीदारी का रुख बना रहा। कंज्यूमर गुड्स और FMCG सेक्टर के शेयर बिकवाली के दबाव में कारोबार करते नजर आए। आज के कारोबार में मिड कैप शेयर सपाट स्तर पर बंद हुए, जबकि स्मॉल कैप शेयरों में खरीदारी का रुख बना रहा।

900 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद

पूरे दिन के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट (Stock Market)  में कुल 2,017 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 900 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,117 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स (Sensex) में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 14 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी (Nifty) में शामिल 50 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान में और 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

BSE सेंसेक्स आज 29.18 अंक की कमजोरी के साथ हुई थी शुरुआत

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स ने आज 29.18 अंक की कमजोरी के साथ 61,765.86 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स उछलकर 61,916.24 अंक तक पहुंच गया। लेकिन शुरुआती आधे घंटे के कारोबार के बाद ही बाजार में चौतरफा मुनाफावसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक नीचे गिरता चला गया।

बाजार में गिरावट का दौर दोपहर 1 बजे तक लगातार जारी रहा

बाजार में गिरावट का दौर दोपहर 1 बजे तक लगातार जारी रहा। इस समय तक सेंसेक्स (Sensex) 223.01 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 61,572.03 अंक तक आ गया था। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने लिवाली तेज करके बाजार को सहारा देने की कोशिश की, जिससे सेंसेक्स में कुछ सुधार होता हुआ भी नजर आया। 2 बजे के बाद एक बार फिर चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण ये सूचकांक 170.89 अंक की कमजोरी के साथ 61,624.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

Nifty 26.70 अंक की तेजी के साथ 18,376.40 अंक के स्तर पर खुला

Sensex के विपरीत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के Nifty ने आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। Nifty 26.70 अंक की तेजी के साथ 18,376.40 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही निफ्टी में भी खरीदारी के सपोर्ट से तेजी आई। शुरुआती कारोबार में हो रही खरीदारी के कारण निफ्टी उछलकर 18,399.45 अंक तक पहुंच गया। आधे घंटे के कारोबार के बाद ही बाजार में शुरू हुई मुनाफावसूली के कारण इस सूचकांक में भी तेज गिरावट आने लगी।

लगातार हो रही बिकवाली!

लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 1 बजे तक निफ्टी (Nifty) 38.30 अंक की कमजोरी के साथ गिरकर 18,311.40 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में हुई खरीदारी के कारण अगले 1 घंटे के कारोबार में इस सूचकांक की स्थिति में कुछ सुधार भी हुआ। 2 बजे के बाद बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी लुढ़कता चला गया। दिनभर की खरीद बिक्री के बाद इस सूचकांक ने 20.55 अंक की गिरावट के साथ 18,329.15 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

दिन भर हुई खरीद बिक्री

स्टॉक मार्केट (Stock Market) में पूरे दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) 5.98 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल (Apollo Hospital) 3.06 प्रतिशत, टाटा मोटर्स (TATA Motors) 2.41 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) 2.34 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा (Kotak Mahindra)  1.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज 3.87 प्रतिशत, आईटीसी 2.57 प्रतिशत, कोल इंडिया 2.39 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.81 प्रतिशत और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.46 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...