Homeझारखंडपलामू जिला परिषद बोर्ड की बैठक में कई प्रस्ताव पारित

पलामू जिला परिषद बोर्ड की बैठक में कई प्रस्ताव पारित

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

मेदिनीनगर: जिला परिषद बोर्ड की बैठक (District Council Board Meeting) मंगलवार को समाहरणालय के Block-C के सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी (Pratima Kumari) की अध्यक्षता में हुई।

इसमें जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मेघा भारद्वाज समेत सभी सदस्य सहित विभिन्न पदाधिकारी शामिल हुए।

सर्वप्रथम बैठक में 7 जुलाई को संपन्न हुए बैठक में लिये गये निर्णयों एवं अनुपालन के विषय पर चर्चा किया गया।

छतरपुर में अवस्थित जिला परिषद द्वारा निर्मित दुकानों का किराया का निर्धारण किया गया

इसके पश्चात विभिन्न विभागों की विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी, जिसमें सुखाड़ राहत योजना (Drought Relief Scheme) के तहत किसानों को निबंधित कराने एवं आवेदन कराने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को संसूचित किया गया।

प्रत्येक प्रखंड में एक-एक नोडल पैक्स बनाने के लिए सहकारिता पदाधिकारी को विभागीय स्तर से अनुमोदन प्राप्त करने के लिये निर्देशित किया गया।

बैठक में लहरबंजारी पंचायत भवन को सामुदायिक भवन (Community Hall) में किया शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया। इसी तरह 13 जिला परिषद के दुकान, एक बस पड़ाव, चार हाट बाजार और एक नावघाट के बंदोबस्ती का अनुमोदन प्रदान किया गया।

वहीं, 15वें वित्त आयोग मद से जो भी योजनाएं प्रारंभ नहीं हुई है उनका लाभुक समिति बदल कर कार्य प्रारंभ कराने का निर्णय लिया गया। पाटन और छतरपुर में अवस्थित जिला परिषद द्वारा निर्मित दुकानों का किराया का निर्धारण किया गया।

आपूर्ति विभाग व अन्य विभागों की समीक्षा की गयी

जिला परिषद विकास योजना 2023-24 के निर्माण के लिए योजनाओं का चयन कर वार्षिक कार्ययोजना (Annual Action Plan) बनाने पर सहमति बनायी गयी।

इसी तरह रेहला में केसरे हिंद ज़मीन पर अवैध निर्माण (Illegal Construction) की जांच के लिए अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में जांच दल का गठन किया गया।

इसी तरह सामाजिक सुरक्षा, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, भूमि संरक्षण, कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग व अन्य विभागों की समीक्षा की गयी।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...