रांची: भाजपा (BJP) विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा है कि झारखंड (Jharkhand) में एक और बड़ा घोटाला कुछ दिनों में सामने आने वाला है।
उन्होंने शुक्रवार को ट्विट (Tweet) कर कहा कि राज्य की संपदा लूटने के निजी पाप से बचने और राजनीतिक विरोधियों (Political Opponents) को मुकदमे में फंसाकर परेशान करने के लिए सरकारी राशि का दुरुपयोग हुआ है।
रांची से दिल्ली तक कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए महंगे वकीलों पर सरकारी फंड के अरबों रुपये खर्च किये गये हैं। इसकी भी जांच तय ही मानिये।
बाबूलाल मरांडी ने दावा किया कि संताल परगना के कुछ अफसर साहिबगंज (Sahibganj) के गुंडे, मवालियों से दार्जिलिंग (Darjeeling) और नेपाल में जाकर मिलते थे।
वहीं पर खान-खनिजों की लूट का प्लान (Plan) बनाते थे और रिश्वत के पैसे लेते थे। उन्होंने कहा कि ईडी अगर गहराई से जांच करे, तो पता चलेगा कि ऐसे अफसरों और सत्ताधारियों ने विदेश में कहां-कहां इन्वेस्ट (Invest) किया है।




