HomeUncategorizedPM मोदी पर विवादित बयान देने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व...

PM मोदी पर विवादित बयान देने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया गिरफ्तार

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश (MP) कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री (Former Minister) राजा पटेरिया को पन्ना पुलिस ने मंगलवार की सुबह दमोह जिले के हटा स्थित निवास से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पार्टी ने कारण बताओ नोटिस (Notice) जारी किया है।

राज्य के गृहमंत्री (State Home Minister) Dr. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर आपत्तिजनक टिपण्णी करने के मामले में कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को पुलिस ने दमोह के हटा से गिरफ्तार किया है। उन्हें मंगलवार को पवई कोर्ट में पेश किया जाएगा।

डा मिश्रा ने कहा…

डा मिश्रा ने आगे कहा, कांग्रेस नेता राजा पटेरिया (Raja Patria) प्रधानमंत्री (PM) की हत्या की बात कर रहे हैं और आश्चर्य की बात है कि खड़गे से लेकर सोनिया गांधी तक सब मौन बैठे हैं।

कमल नाथ आपको कंडीशनल (Conditional) खेद प्रकट करने की जगह राजा पटेरिया पर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।

पटेरिया ने बीते दिनों पन्ना जिले में आयोजित कांग्रेस नेताओं की एक बैठक में विवादित बयान दिया था। जो वीडियो (Video) सामने आया है उसमें वे कह रहे हैं, मोदी इलेक्शन (Modi Election) खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा, दलितों का, आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है।

संविधान अगर बचाना है तो मोदी (Modi) की हत्या करने के लिए तत्पर रहो, हत्या इन द सेंस हराने के लिए तैयार रहो।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने पटेरिया की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा, उनके द्वारा हत्या का मतलब है चुनाव हराना। उन्होंने चुनाव हराने वाली बात उसी समय स्पष्ट कर दी थी।

पटेरिया ने हटा पुलिस को एक आवेदन पत्र दिया

इसके बाद भी खेद जताया है। राजा पटेरिया की मंशा कभी इस तरह की नहीं रही। वे अहिंसा (Non Violence) के पुजारी हैं।

पार्टी की ओर से पटेरिया (Patria) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही तीन दिन में जवाब मांगा है। इस तरह पटेरिया पर निष्कासन की तलवार लटक गई है।

वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री पटेरिया ने हटा पुलिस को एक आवेदन पत्र दिया है जिसमें कहा गया है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है साथ ही उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है।

साथ ही उन्होंने स्वयं को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के आदशरें पर चलने वाला व्यक्ति बताया है।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...