Homeझारखंडझारखंड प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक में 9 प्रस्ताव पारित

झारखंड प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक में 9 प्रस्ताव पारित

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस (Jharkhand Pradesh Congress) की कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को रांची स्थित ललगुटवा में हुई।

पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे (Avinash Pandey) की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राज्य के अहम मुद्दे जैसे नियोजन नीति, 1932 खतियान मामले पर बातें हुईं।

सरकार को इन मुद्दों पर क्या रणनीति होगी और उसमें पार्टी का क्या रोल हो इस पर गंभीरता से चर्चा की गयी। बैठक में कुल नौ राजनीतिक प्रस्ताव पारित की गयी।

बैठक में धर्मकोड का भी मामला सामने आया

प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि इस बैठक के साथ ही हमलोगों ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव (Assembly and Lok Sabha elections) की तैयारी शुरू कर दी है।

केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में आगे की रणनीति तैयार की जायेगी। प्रदेश नेतृत्व के सहयोग से पार्टी विधानसभा और लोकसभा में मजबूती के साथ अपने जनाधार को मजबूत करेगी।

बैठक में राजनीतिक और सांगठनिक चर्चा हुई। सामूहिक तौर पर एक मार्कलाइन तैयार किया है। सरकार में हम शामिल हैं और सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर हमारा दायित्व बन जाता है कि पार्टी की कार्यप्रणाली से सबों को अवगत करायें।

बैठक में यह तय किया गया कि राज्य में फुल प्रूफ नियोजन नीति (Full Proof Planning Policy) बनाकर नियुक्ति की प्रक्रिया को तेज किया जाये। पंचायत सचिव एवं पंचायत सचिव की नियुक्तियों को पूरा किया जाय।

बैठक में धर्मकोड का भी मामला सामने आया। उन्होंने कहा कि धर्मकोड (Dharmacode) को लागू करने के लिए झारखंड विधानसभा से एक प्रस्ताव पारित करके केन्द्र को अनुशंसा भेजा गया था।

अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया

लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया। यह तय किया गया कि प्रदेश कांग्रेस कमिटी का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिलकर इस आशय का ज्ञापन सौंपेगा।

साथ ही यह भी तय हुई कि कांग्रेस, आदिवासियों के धार्मिक स्थल तथा गैरमजरूआ खासमहल जमीन संबंधित विसंगतियों का अध्ययन विशेष कमिटी से कराकर रैयतों को समाधान देने का आग्रह मुख्यमंत्री से करेगी।

इसके अलावा अन्य प्रस्तावों में मॉब लिचिंग के अधिनियम में राजभवन द्वारा उल्लेखित त्रृटियों को दूर आगामी सत्र में पुनः उपस्थापित कर एवं पारित कराकर राज्यपाल को अनुमोदन के लिए भेजने, वन अधिकार अधिनियम 2006 के प्रावधानों के क्रियान्यवन में तेजी लायी जाए और केन्द्र सरकार द्वारा इस अधिनियम में किये गये संशोधन का विरोध करने, आदिवासी हितैषी पेसा कानून (पंचायत के प्रावधान का विस्तार अनुसूचित क्षेत्र में ) 1996 को समुचित क्रियान्वयन हेतु पेसा नियमावली बनाने, प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस योजना में निबंधित परिवारों के लिए 6,32391 आवासों के भौतिक लक्ष्य उपलब्ध कराने सहित अन्य शामिल है।

बैठक (Meeting) में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की सहित अन्य नेता मौजूद थे।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...