पलामू में देसी कट्टा के साथ टेम्पो चालक गिरफ्तार

0
21
Tempo driver arrested
Advertisement

मेदिनीनगर: सदर थाना पुलिस ने रविवार को आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत एक आरोपी रामदुलारे विश्वकर्मा (Ramdulare Vishwakarma) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित टेम्पो चालक है।

वह CNG भराने के लिए मेदिनीनगर आ रहा था। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन जांच के दौरान अमानत पुल स्थित सिंगार काला के पास टेम्पो की तलाशी ली गई, जिसमें वह देसी कट्टा (Desi Katta) के साथ पकड़ा गया।