करियर

JEE Main Exam Session 2 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आज हो रही क्लोज, जल्द करें आवेदन

JEE Main 2023 Session 2 Registration Last date : अगर आप एक स्टूडेंट है और आप JEE Main 2023 Session 2 से जुड़ी जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है।

स्टूडेंट्स JEE Main परीक्षा सेशन 2 के लिए जल्दी से रजिस्ट्रेशन (Registration) कर दें, क्योंकि आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने जा रही है।

दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) कल, 12 मार्च 2023 को JEE Main Exam Session 2 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो क्लोज (Window Close) कर जा रही है। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने अब तक फॉर्म (Form) नहीं भरा हैं, वे फौरन आवेदन कर दें।

JEE Main Exam Session 2 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आज हो रही क्लोज, जल्द करें आवेदन-Registration window for JEE Main Exam Session 2 is closing today, apply soon

ऑफिशियल वेबसाइट

स्टूडेंट्स JEE Main सेशन 2 के लिए केवल ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) भर सकेंगे। स्टूडेंट्स इसकी Official Website पर jeemain.nta.nic.in. के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू हुई थी। वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 12 मार्च तय की गई है। परीक्षा से संबंधित कोई भी अपडेट (Update) सिर्फ Official Website पर जाकर चेक कर सकते हैं।

जेईई मेन सेशन 2 के एग्जाम

जानकारी के अनुसार JEE Main 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कल, 12 मार्च 2023 को रात 9 बजे तक कर सकते हैं। ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स (Candidates) को सलाह दी जाती है कि वक्त रहते इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर दें।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) की ओर से जारी ऑफिशियल परीक्षा कैलेंडर (Official Exam Calendar) के अनुसार JEE Main 2023 परीक्षा 6 अप्रैल 2023 से आयोजित की जाएगी, जो 12 अप्रैल 2023 तक चलेगी।

एलिजबिलिटी क्राइटेरिया को लेकर सुनवाई

6 अप्रैल 2023 से ही बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में 75% एलिजबिलिटी क्राइटेरिया (Eligibility Criteria) को लेकर सुनवाई भी शुरू होगी।

Candidates इस पात्रता पर विचार करने के लिए कह रहे हैं। इस मामले में कोर्ट का क्या फैसला होगा, ये जल्द ही क्लियर हो जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker