पापा बने डिप्टी CM तेजस्वी यादव, पत्नी राजश्री ने दिया बेटी को जन्म, लालू-राबड़ी पहली बार बने दादा-दादी

0
14
Advertisement

पटना : Bihar के डिप्टी CM तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और पत्नी राजश्री यादव (Rajshree Yadav) माता-पिता बन गए हैं।

RJD सुप्रीमो लालू यादव की छोटी बहू ने दिल्ली (Delhi) स्थित अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया है।

तेजस्वी यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया (Social Media) तस्वीर के साथ बेटी के पिता बनने की जानकारी साझा की है।

रविवार को ही डिप्टी CM पटना से दिल्ली (Patna to Delhi) पहुंचे हैं।

पापा बने डिप्टी CM तेजस्वी यादव, पत्नी राजश्री ने दिया बेटी को जन्म, लालू-राबड़ी पहली बार बने दादा-दादी Father became Deputy CM Tejashwi Yadav, wife Rajshree gave birth to a daughter, Lalu-Rabri became grandparents for the first time

मम्मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्कान लाई: रोहिणी

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने Tweet कर लिखा कि “बनकर नन्हीं सी परी, मेरे घर मेहमान आई है, खुशियों की संग सौगात लाई है, दादा-दादी बनने की खुशी में, मम्मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्कान लाई है।”

पापा बने डिप्टी CM तेजस्वी यादव, पत्नी राजश्री ने दिया बेटी को जन्म, लालू-राबड़ी पहली बार बने दादा-दादी Father became Deputy CM Tejashwi Yadav, wife Rajshree gave birth to a daughter, Lalu-Rabri became grandparents for the first time

 

पहली बार लालू-राबड़ी बने दादा-दादी

तेजस्वी के पिता बनने के साथ ही RJD सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) और बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी (Rabri Devi) पहली बार दादा-दादी बन गए हैं।

इससे पहले लालू-राबड़ी अपनी सात बेटियों के बच्चों के नाना-नानी कहलाते थे। अब एक पोती के दादा-दादी भी बन गए हैं।