CCL ने 300 पदों के लिए निकाली वैकेंसी, जाने कैसे करें आवेदन

0
18
Central Coalfields Limited
#image_title
Advertisement

Central Coalfields Limited : अगर आप कॉल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) मैं नौकरी (Job) पाना चाहते हैं तो Coal India आपके लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है।

Coal India Limited की सहायक कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (Central Coalfields Limited) ने टेक्नीशियन (Technician) और माइनिंग (Mining) सरदार जैसे 300 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। यह एक विशेष भर्ती अभियान है।

इसलिए Central Coalfields में निकली इस भर्ती के लिए आवेदन सिर्फ SC, ST और OBC कैटेगरी के उम्मीदवार ही कर सकते हैं।CCL ने 300 पदों के लिए निकाली वैकेंसी, जाने कैसे करें आवेदन CCL has released vacancies for 300 posts, know how to apply

यहां कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Coal India Limited भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट www.centralcoalfields.in पर जाकर करना होगा।

Coal India Limited ने इन पदों के लिए मांगे आवेदन

टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल-126

डिप्टी सर्वेयर-20

माइनिंग सरदार-77

असिस्टेंट फायरमैन-107

कुल वैकेंसी-330