HomeझारखंडDMFT से 62.55 करोड़ की 173 योजनाओं का जोबा मांझी ने किया...

DMFT से 62.55 करोड़ की 173 योजनाओं का जोबा मांझी ने किया उद्घाटन-शिलान्यास

spot_img

मेदिनीनगर: पलामू दौरे पर पहुंची राज्य की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग (Women, Child Development and Social Security Department) की मंत्री जोबा मांझी (Joba Manjhi) ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को बच्चों को तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है।

अपनी जिम्मेदारी का सही से निर्वहन करें। बच्चों के जीवन संवारने के साथ स्थानीय लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचायें। बच्चों को कुपोषण (Malnutrition) से बचाव किया जा सके। इसके लिए स्थानीय लोगों को जागरूक करें।

सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना सहित राज्य की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को आच्छादित करने के कार्य में तत्परता दिखाएं।

आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच टैब, स्कूल किट का वितरण किया

मानदेय देने एवं अन्य कठिनाइयों को दूर करने के लिए सरकार कटिबद्ध है। मंत्री बुधवार को स्थानीय टाउन हॉल में पलामू जिले के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों में ईसीसीई (अरली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन) पाठ्यक्रम के अनुसार डिजिटल लर्निंग के माध्यम से अनौपचारिक शिक्षा का उद्घाटन एवं प्रशिक्षण समारोह के शुभारंभ के मौके पर बोल रहीं थीं।

समारोह के दौरान DMFT के तहत 62 करोड़ 55 लाख 58 हजार 638 रुपये की लागत से 173 विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया।

साथ ही आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच टैब, स्कूल किट (Tab, School Kit) का वितरण किया। इसके अलावा पलामू जिले में संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर (Sakhi One Stop Center) के सेवा प्रदाताओं को नियुक्ति पत्र का वितरण किया।

मंत्री ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा पर सरकार की विशेष जोर है। साथ ही निर्धारित आयु सीमा के पूर्व उनकी शादी नहीं हो, इसके लिए भी कई प्रयास किए जा रहे हैं।

पलामू के इस मॉडल को राज्य के अन्य जिलों में भी बढ़ाया जाएगा

सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना (Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana) के तहत प्रोत्साहन राशि देकर बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान किया जा रहा है।

मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने पलामू उपायुक्त की जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) में अध्ययनरत बच्चों को विशेष रूप से सुविधा दिये जाने के कार्यों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि उपायुक्त के सोच से यहां के बच्चे बेहतर करेंगे। पलामू के इस मॉडल को राज्य के अन्य जिलों में भी बढ़ाया जाएगा।

आंगनबाड़ी सेविका को टैब उपलब्ध कराया गया

उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे (Anjaneyulu Dodde) ने कहा कि अधिकांश आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावकों के बच्चे आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्ययन के लिए आते हैं।

उनके लिए सरकार की ओर से THR की व्यवस्था की गई है, ताकि पढ़ाई के साथ उन्हें गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध हो सके। उनकी पढ़ाई के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है।

पाठ्यसामग्री दी जा रही है। साथ ही आंगनबाड़ी सेविका (Anganwadi Worker) को टैब उपलब्ध कराया गया है, ताकि बच्चों की शिक्षा को रूचिकर बनाते हुए बेहतर शिक्षा दी जा सके।

शिलान्यास एवं उद्घाटन से जिलेवासियों को फायदा होगा

उन्होंने कहा कि पलामू जिले में DMFT के तहत योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन (Foundation stone and Inauguration) से जिलेवासियों को फायदा होगा। समारोह में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर उक्त अतिथियों के अलावा उप विकास आयुक्त रवि आनंद, सहायक समाहर्ता श्रीकांत विसपुते, जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, प्रमुख, झामुमो के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिन्हा, सचिव सन्नू सिद्दीकी सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...